पणजी
गोवा में छह नगर निकायों और पणजी नगर निगम (सीसीपी) के लिए सोमवार को मतगणना हुई। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा ने पांच नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर ली है। सत्ताधारी दल का पलड़ा अधिकांश जगहों पर भारी पड़ा है, जबकि कांग्रेस का खाता मुश्किल से खुला है। भाजपा प्रायोजित उम्मीदवारों ने बिचोलिम, वालपोई , पेरनेम , कैनाकोना कचोर्रेम नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की, जबकि पणजी शहर के प्रतिष्ठित निगम चुनाव में भी विपक्ष को ही मुंह की खानी पड़ी है। सैंकली नगरपालिका परिषद की एकमात्र सीट पर उप-चुनाव हुआ है।
Post a comment