आटा और सरसों का तेल
चार चम्मच गेहूं के आटे में दो-तीन चम्मच सरसों का तेल मिलाएं. इसको थोड़ा सा पानी डालकर गूंध लें और इसकी लोई यानी बॉल बना लें. शिशु की मालिश के बाद इस लोई में हल्का सा तेल लगाकर शिशु के शरीर पर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मलें. ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से बाल हटने लगेंगे. अगर बच्चे को सरसों का तेल सूट नहीं करता है तो इसके लिए आप उस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आप शिशु के शरीर की मालिश करती हैं.
आटा, हल्दी और बादाम का तेल
तीन-चार चम्मच आटे में आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बादाम का तेल डालकर गूंध लें. इसकी मुलायम लोई बनाएं जो शिशु के शरीर पर चिपके नहीं, इस लोई में हल्का सा बादाम का तेल लगाकर शिशु के शरीर पर हल्के हाथों से मलें. चेहरे के बाल हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
बेसन, दूध और हल्दी
शिशु के शरीर से बाल हटाने के लिए आप बेसन, दूध और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. तीन-चार चम्मच बेसन में चौथाई चम्मच हल्दी और दो-तीन चम्मच दूध मिलाकर आटे की तरह गूंध लें. इसकी लोई बनाकर धीरे-धीरे शिशु के शरीर पर मलें. इस प्रक्रिया को शिशु की मालिश के बाद रोज़ाना दस-बारह मिनट तक दोहराएं. कुछ दिनों में शरीर से बाल हटने लगेंगे. दो चम्मच चंदन पाउडर में दो चुटकी हल्दी मिलाएं और दो चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को शिशु की शरीर पर हल्के हाथों से लगाएं. जब ये थोड़ा सूख जाये तो धीरे-धीरे मलते हुए इस पेस्ट को शिशु के शरीर से हटाएं. इसके बाद उसके शरीर को गीले कपड़े से साफ कर दें या नहला दें.
मसूर दाल, ऑलिव ऑयल और दूध
दो चम्मच मसूर दाल को रात को पानी में भिगो दें. सुबह इसको महीन पीस कर इसका पेस्ट बना लें. इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और दो चम्मच दूध मिलाएं. इस पेस्ट को शिशु के शरीर पर लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से मलते हुए इसे शरीर से हटा दें.
Post a comment