पुणे
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला उन खिलाड़ियों के लिये टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावा पेश करने का अच्छा मौका होगा जिनका अभी टीम में स्थान पक्का नहीं है। इंग्लैंड पहले ही टेस्ट और टी-20 श्रृंखला गंवा चुका है और वनडे में विश्व चैंपियन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम इस प्रारूप में अपना दबदबा बनाये रखने के लिये बेताब होगी। मोर्गन ने वनडे श्रृंखला के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘टी-20 विश्व कप पास में है और ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बड़ा मौका होगा, जिनकी अभी टीम में जगह पक्की नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी आप विदेशों में रन बनाते हो या विकेट लेते हो तो अपना दावा मजबूती से पेश करते हो।’ मोर्गन ने कहा कि भारत की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ एक ही मैदान पर तीन मैच खेलना बेहद रोमांचक होगा।
उन्होंने कहा, ‘यह सभी के लिये पचास ओवरों की क्रिकेट के अनुरूप ढलने का बड़ा मौका है, लेकिन यह उन खिलाड़ियों के लिये भी अपना दावा मजबूत करने का अच्छा मौका होगा, जिन्हें मौके नहीं मिले।’ इंग्लैंड के कप्तान का मानना है कि 50 ओवरों का क्रिकेट टी-20 प्रारूप के काफी करीब है, क्योंकि दोनों में एक जैसी परिस्थितियां पैदा होती हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि टेस्ट और टी-20 श्रृंखला उनकी टीम के लिये अच्छा सबक रहा और अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पूर्व इससे उनकी पकड़ बनी रहेगी।
Post a comment