ट्रेनों की टक्कर में पटरी से उतरे तीन डिब्बे 32 लोगों की मौत, 66 घायल
नई दिल्ली
मिस्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दो ट्रेनों के आपस में टकराने से कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है और 66 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय और एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सोहाग प्रांत में हुए इस टकराव से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
हालांकि ट्रेनों की टक्कर का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले मिस्र की राजधानी काहिरा के रैम्स स्टेशन पर दो साल पहले एक भीषण ट्रेन हादसा देखने को मिला था। इस हादसे में कम से कम 24 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे। बयान जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्थिति को काबू में करने के लिए दर्जनों एम्बुलेंस को घटनास्थल के लिए निकटतम अस्पतालों से रवाना कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े और पटरी से उतरे पलटे हुए नजर आ रहे हैं।
Post a comment