हरदोई
हरदोई के हरपालपुर थाना इलाके के करनपुर मतनी गांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद परिवार के लोगों में ही तीन साल से चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि जानलेवा हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम करनपुर मतनी निवासी विजयी का अपने ही भाई गिरिंद्र से भूमि बंटवारे को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है। मृतक के पुत्र रामखेलावन ने बताया कि विजयी के घर के बाहर नीम का पेड़ खड़ा है, जिसे गिरिंद्र और उनके पक्ष के लोग काटना चाहते थे।
Post a comment