मुरादाबाद
। यूपी के मुरादाबाद जिले के ब्लॉक भगतपुर टांडा इलाके में अवैध रूप से आये 16 रोहिंग्या मुस्लिमों का पहचान पत्र बनाने का मामला सामने आया है। अवैध रूप से रह रहे इन रोहिंग्याओं को गलत तरीके से भारत सरकार के दस्तावेज देने के मामले में शिकायत की गई। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने BLO को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, जिला प्रशासन के को रुस्तमपुर तिगरी निवासी नाजिर पाशा और पीर बक्श नाम के दो लोगों ने लिखित में शिकायत दी थी कि लॉकडाउन से 10 दिन पूर्व कुछ अजनबी लोग उनके गांव में आकर रहने लगे हैं। जो ग्राम प्रधान के यहां ठहरे हुए हैं और कुछ दिन बाद ग्राम प्रधान शकील ने इन लोगों का पहचान पत्र सहित कई प्रमाण पत्र भी अवैध रूप से बनवा दिए हैं। वोटिंग लिस्ट में नाम आने के बाद इसकी िशकायत लोगों ने जिला प्रशासन से की।
Post a comment