नई दिल्ली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा भारत दौरा दिन-ब-दिन मुश्किलें खड़ी करता जा रहा है। चेन्नई में पहले टेस्ट में मिली जीत अब गुजरे जमाने की बात लग रही है। लगातार तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को आसानी से हरा दिया। टेस्ट सीरीज 3-1 से गंवाने के साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मौका हाथ से निकलने का दुख अभी बिल्कुल ताजा है। इसको दोगुना कर दिया है टीम के प्रमुख खिलाड़ी फिटनेस ने। इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसमें टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को खेलना है। इनमें से एक हैं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जिनका टी-20 सीरीज में खेलने पर संदेह बना हुआ है और यही इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के लिए नई चिंता बन गई है। जोफ्रा आर्चर टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह सिर्फ दो ही मैच खेल पाए। चार मैचों में से दो में उन्हें कोहनी की चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा और अब ये तकलीफ टी-20 सीरीज की राह में भी रोड़ा बनती दिख रही है। इंग्लैंड की टीम के साथ आर्चर का ये पहला भारत दौरा है और मैदान में प्रदर्शन से लेकर फिटनेस तक, ये उनके लिए बहुत अच्छा नहीं गुजरा है। ईएसपीएन-क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर की कोहनी की तकलीफ एक बार फिर बढ़ गई है, जिससे उनके टी-20 सीरीज में खेलने पर संदेह बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने आर्चर की कोहनी में फिलहाल किसी भी तरह की सर्जरी की बात से इंकार किया है।
Post a comment