कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जल्द ही एक बड़ा चेहरा शामिल होने की उम्मीद है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वे कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में सात मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी मंच शेयर कर सकते हैं। मालूम हो कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कई बड़े नाम पिछले कुछ महीनों में भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वे साल 2014 से 2016 तक सदन में थे। हालांकि, बाद में वे राजनीति से दूर हो गए थे। साल 2015 में सारदा घोटाले के सिलसिले में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने तलब भी किया था।
पिछले दिनों चक्रवर्ती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके बीजेपी में जाने के दावे किए जाने लगे थे। हालांकि, उन्होंने दावों को खारिज करते हुए कहा था कि भागवत से उनका आध्यात्मिक रिश्ता है।
Post a comment