बाटला हाउस के दोषी को मिली फांसी
कोलकाता
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के कोतुलपुर की चुनावी सभा में सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी ने दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर को फेक बताते हुए कहा था कि अगर ये सच साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगी। अब मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि वो कब राजनीति छोड़ रही हैं।'नड्डा ने कहा, 'मां, माटी, मानुष के नाम पर आयी ममता सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया है। प्रदेश में आने वाली भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास होगा। हम विकास युक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बंगाल बनाएंगे।'
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा की हत्या और 2008 बाटला हाउस मुठभेड़ से जुड़े अन्य मामलों के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस करार देते हुए दोषी आरिज को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने आरिज खान पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही अदालत ने निर्देश दिए हैं कि 10 लाख रुपये तत्काल प्रभाव से मरहूम इंस्पेक्टर शर्मा के परिवार को दिए जाएं।
पुलिस ने आतंकवादी संगठन ‘इंडियन मुजाहिदीन’ से कथित रूप से जुड़े खान को मौत की सजा दिए जाने का अनुरोध किया था और कहा था कि यह केवल हत्या का मामला नहीं है, बल्कि न्याय की रक्षा करने वाले कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या का मामला है। जिसके बाद अदालत ने यह फैसला दिया है। पुलिस की ओर से पेश हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक एटी अंसारी ने कहा कि इस मामले में ऐसी सजा दिए जाने की आवश्यकता है, जिससे अन्य लोगों को भी सीख मिले और यह सजा मृत्युदंड होनी चाहिए। खान के वकील ने मृत्युदंड का विरोध किया था।
Post a comment