नई दिल्ली
भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, अपने सीएसआर पहल के तहत कोविड- 19 टीकाकरण अभियान को अपना समर्थन देता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, एसबीआई जनरल महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में कम आय वाले समूहों के लिए COVID-19 टीकाकरण के दो खुराक की लागत को कवर करेगा। आज से शुरू हो रही, यह पहल महाराष्ट्र में उस्मानाबाद, रायगढ़, पालघर, जलगांव, लातूर, अहमदनगर, यवतमाल और चंद्रपुर के सबडिस्ट्रिक्ट, मुंबई, पुणे और नागपुर के बाहरी इलाकों और आंध्र प्रदेश में अमरावती (विजयवाड़ा बेल्ट) के 37,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों और को-मॉर्बिडिटी वाले लोगों को कवर करेगी। इसके तहत लाभार्थियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, पीसी कांडपाल ने कहा, “एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में, हम सबसे कमजोर समुदायों और संकटापन्न लोगों की सेवा करने के मिशन से प्रेरित हैं, जिनको मदद की निरंतर दरकार है।
Post a comment