बर्मिंगम
भारत के चार पुरुष शटलरों ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में जगह बना ली, जबकि पूर्व नंबर-1 सायना नेहवाल को चोट के कारण अपने शुरुआती महिला एकल मैच से रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा। सायना को दाईं जांघ में परेशानी हो रही थी, जिससे उन्होंने बुधवार की रात को डेनमार्क की सातवीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ शुरुआती दौर के मैच में रिटायर होने का फैसला किया, तब वह 8-21, 4-10 से पिछड़ रही थीं।
पुरुष एकल में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 21-18, 22-20 से शिकस्त दी, जबकि एच एस प्रणॉय ने मलेशिया के डेरेन लियू की चुनौती 21-10, 21-10 से समाप्त की। समीर वर्मा ने ब्राजील के यगोर कोल्हो को 21-11, 21-19 से पराजित किया और युवा लक्ष्य सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-18, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणॉय और प्रणीत को हालांकि अब दूसरे दौर में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
Post a comment