नई दिल्ली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले चुने गए हैं। यह चुनाव बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रही प्रतिनिधि सभा में शनिवार को हुआ। बता दें कि शनिवार इस बैठक का आखिरी दिन रहा। संघ की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से अगले तीन साल के लिए दत्तात्रेय को सरकार्यवाह चुना है। संघ की नई टीम में अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक को बनाया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्त प्रदेश और उत्तराखंड के लिए महेंद्र जी को नया क्षेत्र प्रचारक बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा नेता राम माधव एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस में लौट आए हैं। वे पहले संघ से बीजेपी में महासचिव बनकर गए थे और कश्मीर समेत कई मामलों में बड़ी भूमिका निभाई। अब राम माधव दोबारा से संघ के सेवा कार्यों का मोर्चा संभालेंगे।
संघ ने ट्वीट में कहा, ‘वह 2009 से ही आरएसएस के सह- सरकार्यवाह थे।’ होसबोले, 73 वर्षीय ‘भैयाजी’ जोशी का स्थान लेंगे, जो तीन-तीन वर्षों के लिए चार बार सरकार्यवाह रहे।
Post a comment