मुंबई
पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में कांग्रेस ने साइकिल से विधान भवन जाने का फैसला किया है। बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ सुबह 10 बजे मंत्रालय के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अभिवादन कर साइकिल पर विधान भवन आएंगे। रविवार को पटोले ने कहा कि कुछ दिनों से तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे देश की अर्थव्यवस्था ख़राब हो रही है। इसके अलावा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को परेशान कर दिया है।
पटोले ने आगे कहा कि कोरोना संकट के दौरान लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके साथ बड़ी संख्या में लोगो को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है। छोटे व्यापारियों, छोटे और मध्यम उद्यमों के बंद होने से कई बेरोजगार हो गए हैं। ईंधन और गैस की कीमतों में वृद्धि से इन क्षेत्रों में अकाल पड़ा है। इसको देखते हुए हमने बजट सत्र के पहले दिन कार की बजाय साइकिल से विधान भवन जाने का निर्णय लिया है।
Post a comment