प्याज का रसः
कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है प्याज. आपको एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना करना है और इसकी 2-3 बूंद कान में डालना है इसे दिन में 2-3 बार करें. इससे कान के दर्द में आराम मिल सकता है. कान के दर्द से राहत दिलाने का काम कर सकता है प्याज.
2. तुलसी का रसः
तुलसी को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. तुलसी के रस को कान में डालने से कान के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. आपको तुलसी की ताजा पत्तियों का रस निकाल के 1-2 बूंद कान में डालने से 2-3 दिन में राहत मिल सकती है. खतरनाक है विटामिन डी का ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान, जानें हर बात इस वीडियो में, एनडीटीवी सेहत वेहत को लाइक और सब्सक्राइब करें.
पिपरमेंटः
कान में दर्द होने पर पिपरमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिपरमेंट की ताजी पत्तियों के रस को निकाल कर 1-2 बूंद कान में डालें, इससे आपको जल्द आराम मिल सकता है.
लहसुन और तेलः
लहसुन की 5-6 कली मीठे तेल में डालकर पका लें. फिर हल्का गुनगुना होने के बाद इस तेल को कान में 2-3 बूंद डाल लें. इससे कान में होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.
Post a comment