वैश्विक बाजारों में सुधार को देखते हुये घरेलू बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी नजर आई और शेयर बाजर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 35.75 अंक के सुधार के साथ 50441.07 अंक और निफ्टी 18.10 अंक के लाभ से 14,956.20 अंक पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 304.65 यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 50,709.97 खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 101.40 अंकों यानी 0.68 फीसदी तेजी के साथ 15,039.50 पर कारोबार करता नजर आया। एशियाई बाजारों में आज मजबूती का रुख रहा। अमेरिका में सीनेट द्वारा 1,900 अरब डालर का प्रोत्साहन पैकेज पारित कर दिये जाने के बाद निवेशकों में उत्साह का माहौल रहा जिससे एशियाई बाजारों समेत अन्य बाजारों में मजबूत सुधार रहा। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में 4.3 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई।
Post a comment