कहा- केंद्र की योजनाओं का ले रही हैं क्रेडिट
हल्दिया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। हल्दिया में चुनाव प्रचार करते हुए स्मृति ईरानी ने ममता पर आरोप लगाया, 'वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं।' उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या राज्य की जनता ऐसी बेटी को वोट देगी, जिसने माताओं और आम लोगों के खिलाफ हिंसा करवाई। तृणमूल कांग्रेस के चुनावी नारे ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ पर स्मृति ईरानी ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि क्या लोग ऐसा शासन फिर से चाहेंगे, जो राज्य के लोगों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा को अंजाम देता हो। उन्होंने कहा, ‘क्या लोग ऐसी बेटी को वोट देंगे, जिन्होंने 80 वर्षीय मां पर क्रूरता की? क्या आप ऐसी बेटी के लिए वोट करेंगे जो (जिसकी पार्टी ने) भाजपा कार्यकर्ताओं को फांसी पर लटकाती हो?’ ईरानी ने कहा कि राज्य के लोग असल परिवर्तन का इंतजार कर रहे हैं। ईरानी ने कहा कि पीएम-किसान सम्मान योजना जैसी केंद्र सरकार की स्कीम राज्य के गरीबों तक नहीं पहुंच पाईं। इसके लिए जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। वहीं ममता दीदी केंद्र सरकार की कई योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त हैं।
Post a comment