नई दिल्ली
चीन के साइबर अटैक से इंडियन स्टॉक एक्सचेंज और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई प्रभावित होने के आरोप के बाद देश की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार नई राष्ट्रीय रणनीति तैयार कर रही है। यह प्लान गृह मंत्रालय, डिफेंस, सूचना मंत्रालय, नेशनल क्रिटिकल इन्फ़ॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रचर प्राेटेक्शन सेंटर के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है, जिसमें ऐसे किसी भी अटैक की आशंका के लिए रणनीति होगी। यह बात पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल और भारत के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक राजेश पंत ने एक साक्षात्कार में कही है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा समिति की कैबिनेट समिति द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। अक्टूबर 2020 में मुंबई में हुए बड़े पावर-कट के साथ हाल ही में हुए संदिग्ध साइबर घुसपैठ की जांच भी अधिकारी कर रहे है जिसमें बैकिंग सिस्टम और देश के प्रमुख नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में गड़बड़ होने की घटना सामने आई थी। पंत ने यह भी कहा कि हम यह भी जानना चाहते है कि ये क्यों हुआ, उनके अनुसार यह मैलवेयर भी हो सकता है बिना जांच के इसे साइबर अटैक कहना भी सही नहीं होगा।
Post a comment