अयोध्या
अयोध्या में फिल्मी रामलीला का सफल आयोजन करने वाली टीम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर 'इंडिया इन माय वैन्स' नाम से फिल्म शूट करेगी। इसकी जानकारी अयोध्या में फिल्मी कलाकारों की रामलीला के आयोजक सुभाष मलिक बाबी ने दी। उन्होंने बताया कि वे इसे खुद प्रोड्यूस व डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री से 27 सालों से जुड़े बाबी ने पहले भी कई फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि मोदी पर बनने वाली फिल्म में कहानी 2014 से शुरू होगी। इसका 29 मार्च को शुभ मुहूर्त तय किया गया है। इस फिल्म में मोदी की भूमिका कैप्टन राज माथुर निभा रहे हैं।
Post a comment