नई दिल्ली
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 86 अंक फिसलकर 49,771.29 के लेवल पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (Nifty 50) 7.60 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 14,736.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है। निफ्टी बैंक 558 प्वाइंट गिरकर 33,603 पर बंद हुआ है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 30 में से 15 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं और 15 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं। टेक महिंद्रा 2.38 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहा है। इसके अलावा TCS, Sun pharma, Infosys, HCL Tech, Dr Reddy, HUL, NTPC, ITC, HDFC, asian paints, Bajaj Auto और नेस्ले इंडिया के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं।
इसके अलावा इंडसइंड बैंक 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहा है। साथ ही पॉवर ग्रिड, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI, Titan, Bharti Airtel, ONGC, LT, Maruti, Bajaj Finsv, Kotak Bank और रिलायंस गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सोमवार को बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और पीएसयू सेक्टर में बिकवाली रही है। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप-मिडकैप और CNX Midcap इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स 148.75 अंकों की तेजी के साथ 20619.29 के लेवल पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स 198.92 अंकों की तेजी के साथ 20243.42 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, CNX इंडेक्स 190.80 अंक उछलकर 23603.60 पर क्लोज हुआ है।
Post a comment