नागौर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की रैलियां करा रहे वामपंथी नेताओं पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाहरी नेताओं से राजस्थान में वामपंथी दल सियासी जमीन तैयार नहीं कर पाएंगे। बेनीवाल ने टिकैत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बाहरी नेता राजस्थान में किसानों की भीड़ नहीं जुटा सकता। उन्होंने कहा कि टिकैत की नागौर की रैली में मुठ्ठीभर लोग पहुंचे। अगर टिकैत लोकप्रिय होते तो किसानों की भारी भीड़ होती। बता दें कि नागौर हनुमान बेनीवाल का सियासी किला है और वह वहां से सासंद हैं। इसके अलावा बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के दो विधायक नागौर जिले से हैं। यही नहीं, बेनीवाल एनडीए का साथ छोड़ कर किसान आंदोलन में कूदे थे, लेकिन टिकैत की नागौर में किसान रैली से खुद को किनारे किए जाने से वह गुस्साए हुए हैं।
Post a comment