आरा
भोजपुर जिले कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर -मानकचक इलाके में रविवार की देर रात अवैध बालू परिचालन रोकने गई पुलिस और बालू माफियाओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पासिंग गिरोह के बालू माफियाओं ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। बाद में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस से झड़प व पथराव को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर बालू माफियाओं को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब हो कि कोईलवर इलाके में पहले भी अवैध बालू माफियाओं और पासिंग गिरोह के बीच झड़प और फायरिंग की घटनाएं घटित हो चुकी है। ताजा घटना रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास की है। चालक को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जाता है कि आरा-छपरा फोरलेन पर रविवार की रात बालू लदे वाहनों को लेकर भीषण जाम लगा हुआ था। मानाचक की ओर से सैकड़ों अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का जबरन प्रवेश कराया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिलने पर कोईलवर थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। इसके बाद अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने और परिचालन रोके जाने को लेकर वाद-विवाद हो गया।
Post a comment