मुंबई
भाईंदर पाड़ा जीबी रोड, कसारवाडावली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नरेश पाटिल के ओपन प्लाट से 4 अक्टूबर 2020 से 8 अक्टूबर 2020 के मध्य इंडस कंपनी के 600 एएच के 24 बैटरी सेल तथा 23कापर पट्टी के 95हजार रुपए के बेट चुराने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ,47 हजार 500 रुपए कीमत के 12 बैटरी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र श्यामनारायण पांडे और हर्षद अंकुश बजागे है । बताया जाता है कि इस मामले में निशा ग्लोबल सिक्योरिटी अंधेरी मुंबई के सुरक्षा अधिकारी संकेत सुरेश हिर्लेकर ने कसारवाडावली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
Post a comment