मुंबई
सस्ते में डॉलर देने के बहाने ठगी करने का मामला घाटकोपर में सामने आया है। इससे पहले भी फरवरी महीने में एक और ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें डॉलर देने के नाम पर पेपर की रोल दे दिया था। पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे एक ही गिरोह का हाथ है। हालांकि इसकी अधिक जांच साकीनाका पुलिस द्वारा की जा रही है।
Post a comment