बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरार पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव के कथित रूप से हुए अपहरण के रहस्य से पुलिस ने न सिर्फ पर्दा उठा दिया, बल्कि घटना के सात घण्टे के अंदर लापता सचिव को रोहतास के दिनारा से बरामद कर उसके घरवालों को सुपुर्द कर दिया। सचिव की बरामदगी के बाद जो खुलासा हुआ वो बेहद हैरान करनेवाला था। उनके पास एक लड़की की अश्लील वीडियो आया था। दोस्तों ने उनके पास इसे देख लिया था। जिसके कारण डिप्रेशन में अपने अपहरण की पूरी पटकथा खुद तैयार की। अब राज का पर्दाफाश होने पर शर्म में डूबे हैं।
मुरार थनाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि ग्राम कचहरी के सचिव के अपहरण की जैसे ही सूचना मिली पूरा पुलिस तंत्र एकसाथ सक्रिय हो गया और लापता सचिव विकास कुमार के फोन को सर्विलांस पर लेकर पल-पल के गतिविधियों पर निगाह रखी जाने लगी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे जबकि डुमरांव डीएसपी स्वयं भी लापता सचिव की खोजबीन में लगे थे। पुलिस को पहले दोपहर 12.30 बजे फोन का लोकेशन कोरानसराय मिला जिसमें उसने घरवालों से जान बचाने की गुहार लगाई।
Post a comment