अहमदाबाद
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने वोटिंग सेंटर में घुसकर ईवीएम (EVM) मशीन को तोड़ दिया। स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान विरमगाम में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मारपीट हो गई। इस बीच पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
बता दें कि तीन लोगों ने झालोद तहसील के धोडीया में वोटिंग सेंटर में आज दोपहर बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की। आरोपी जबरन वोटिंग सेंटर में घुस गए और वहां रखी EVM मशीन को तोड़ दिया। जिसके बाद वहां माहौल बिगड़ गया,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंच गया। एसपी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। EVM तोड़ने की घटना के बाद वोटिंग को बंद करा दिया गया।
Post a comment