लखनऊ
कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन को दो साल की सजा सुनाई गई है। अन्नू टंडन को यह सजा धरना-प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने की वजह से सुनाई गई है। उन्नाव के तत्कालीन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव, शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला, युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार को भी दोषी करार देते हुए दो-दो साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इन सभी दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एमपी एमएलए कोर्ट के जज पवन राय ने सभी दोषियों को यह सजा सुनाई है। इससे पहले 12 जून 2017 को आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई थी। ये सभी प्रदर्शनकारी, उन्नाव स्टेशन के पूर्वी किनारे पर ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए थे। इस प्रदर्शन की वजह से ट्रेन 12 मिनट लेट हो गई थी। सभी प्रदर्शकारियों की अगुवाई अन्नू टंडन कर रही थीं। यह प्रकरण 2018 में कोर्ट में दाखिल हुआ था।
Post a comment