गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बेतियाहाता स्थित बजाज पार्क सामने पेट्रोल, डीजल और गैस की महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेतियाहाता स्थित पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री के होर्डिंग पर कालिख पोत दी। इसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया।
सोमवार दोपहर कांग्रेसी महंगाई के खिलाफ जुलूस की शक्ल में शहर के बेतियाहाता क्षेत्र में सड़क पर उतरे थे। उनका नेतृत्व महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इं.अभिजीत पाठक, प्रदेश सचिव कांग्रेस अनुसूचित विभाग इं. अमित कन्नौजिया और यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व से कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकताओं ने बेतियाहाता स्थित बजाज पार्क के सामने भारत पेट्रोल पंप पर लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत दी।
इस जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ नेता अभिजीत पाठक, अमित कनौजिया, सुमित पांडेय समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें कोतवाली थाने में बिठाया गया है। कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर दर्जनों कांग्रेसी कोतवाली पहुंच गए। वहां पुलिस और सरकार के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की। वे वहां धरने पर बैठ गए हैं। महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि इस सरकार में आम जनता अपने-आपको ठगा महसूस कर रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतें कम होने की बजाए लगातार बढ़ रही हैं।
प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरी, राकेश यादव, पूनम मिश्रा, रोहन पाण्डेय, श्यामशरण श्रीवास्तव, दिलीप कुमार निषाद, साहिल, विक्रम तिवारी, विजेन्द्र तिवारी, आलोक शुक्ला, अनवर हुसैन, अनिल दूबे, प्रेमलता चतुर्वेदी, कुसुम पांडेय, निर्मला वर्मा, अनुराग पाण्डेय, कमल श्रीवास्तव, अनुप मिश्रा, संजय चौबे, महेन्द्र मोहन तिवारी, सुशान्त शर्मा, प्रभात चतुर्वेदी, मोहम्मद अरशद, आदि गांधी, महेन्द्रनाथ मिश्रा, अशीष सिंह, अमित राव, जितेन्द्र विश्वकर्मा, राकेश मौर्या, राजकुमार मौर्या, राजीव कुमार सिंह, नवनीत मिश्रा, शिवम चतुर्वेदी और आशुतोष श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
Post a comment