समस्तीपुर
जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र से एक लोमहर्षक सूचना मिल रही है। यहां एक सास ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में अपनी बहू पर गर्म सब्जी भरी कड़़ाही उड़ेेल दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है। पीड़िता की परेशानी का अंत यहीं पर नहीं हुआ। रही सही कसर ननद ने पूरी कर दी। उसने पीड़िता के सारे बाल ही काट डाले। यह मामला सामने आने के बाद िजसने भी सुना, यही कहता हुआ िदखा, एक महिला के मन में दूसरे के िलए इतनी घृणा कैसे हो सकती है। तब जबिक सामने बेटी के समान बहू हो? प्राप्त जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना अंतर्गत मासूमनगर कोठी गांव में विगत एक मार्च को नवविवाहित की उसकी सास से खाना बनाने को लेकर िववाद हो गया। िकसी बात को अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए सास ने बहू के शरीर पर गर्म सब्जी से भरी पूरी कड़ाही उड़ेेल दी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई।
Post a comment