मुंबई
अपराध शाखा ने मोबाइल चुराकर उसमें का अकाउंट हैकर्स के जरिये डिलीट कर उसे फिर से इस्तेमाल में लाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के अंधेरी इलाके में आने की खबर मिली। इसी के बाद अंधेरी में पुलिस ने जाल बिछाया औऱ आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस मामले की अधिक जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रईस खलियानी, आसिफ डोडिया और तारिक शेख है। दरअसल पुलिस ने अंधेरी के बॉनी प्लाजा, शॉपिंग सेंटर की एक दुकान में आये दो आरोपियों को दुकान मालिक के साथ हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी चोरी का मोबाइल लाते थे और उसका सॉफ्टवेअर डिलीट कर उसे इस्तेमाल में लाते थे। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी चोरी के बाद इकट्ठा हुए मोबाइल को अंधेरी इलाके में लाते थे। जिसके बाद दुकानदार की मदद से एंड्रॉइड फोन का सॉफ्टवेअर डिलीट करते थे। इसके बाद विदेश में बैठे हैकर्स की मदद से आईक्लाउड अकाउंट डिलीट करवाते थे और फिर उसे इस्तेमाल में लाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 50 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं।
Post a comment