श्रीनगर
भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर सीम पर कोई भी सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ है। इसके अलावा सीमा पर से किसी भी तरह के घुसपैठ का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी। सिंह ने कहा कि साल 2020 जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी ऑपरेशन के लिहाज से सब से अच्छा साल रहा और मुझे उम्मीद है कि 2021 इससे भी बेहतर साबित होगा। श्रीनगर में एक अंडर- 19 T20 जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आये दिलबाग सिंह ने ड्रग्स और हथियार की तस्करी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरहद पार से पिछले एक साल में भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद पंजाब के रास्ते भारत में पहुंचाया गया है और तस्कर अब जम्मू के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ड्रोन का इस्तेमाल कर इस तरह तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। सिंह के मुताबिक जहां पहले सिर्फ AK47 राइफल ही सरहद पार से कश्मीर भेजी जा रही थी वहीं अब नए तरह के हथियार जिसमें पिस्टल और अमेरिकी M-4 राइफल भी शामिल हैं।
Post a comment