1189 रुपए तक हो चुका है सस्ता
नई दिल्ली
इस साल अब तक 5265 रुपये सस्ता हो चुके सोने की चमक पिछले हफ्ते थोड़ी बढ़ी है। सोने-चांदी की गिरावट पर ब्रेक लगने से शादी-विवाह के लिए ज्वैलरी खरीदने वाले थोड़े निराश जरूर होंगे। शादियों का सीजन अप्रैल से शुरू हो रहा है। सर्राफा बाजारों में वैसे तो 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 11189 रुपए तक गिर चुका है, लेकिन बीते सप्ताह यह 605 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया। वहीं अपने उच्च भाव से 9193 रुपये तक गिर चुकी चांदी भी बीते हफ्ते 974 रुपये मजबूत हो गई। अगर इस साल यानी 2021 की बात करें तो गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरुआत हुई। जनवरी से ही सोने के रेट में गिरावट का दौर शुरू हुआ। इस साल का यह पहला ऐसा हफ्ता है, जिसमें सोना-चांदी दोनों अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे। केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कम रेट होने की वजह से लोअर लेबल पर खरीदारी बढ़ रही है। अगर इस वजह से सोने के रेट में उछाल आ रहा है। यह 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सोने के रेट में फरवरी महीने सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। सर्राफा बाजारों में सोने के रेट में 3000 रुपये गिरावट देखी गई वहीं, सोना अपने उच्चतम रेट से 12000 रुपए तक सस्ता हो चुका है।
Post a comment