पटना
बिहार में मंगलवार से पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 12 इलेक्ट्रिक समेत 82 बसों का विभिन्न रूटों पर परिचालन शुरू कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक बस से ही विधानसभा की ओर रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण के लिए तो अच्छे हैं ही, साथ ही इनके परिचालन पर खर्च भी कम होगा। बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बसें पटना से राजगीर, पटना से मुजफ्फरपुर और पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर चलेंगी।
Post a comment