मुंबई
शिवसेना सांसद संजय राऊत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बीच जुबानी जंग जारी है। राऊत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले का नाम नहीं लेते हुए कहा कि यूपीए अध्यक्ष का मामला राष्ट्रीय मसला है, इसलिए प्रदेश स्तर के नेता इस बारे में बयान न दे।
इसके जवाब में पटोले ने कहा कि राऊत खुद को पहले राकांपा का प्रवक्ता घोषित करें। गुरुवार को राऊत द्वारा शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाए जाने की मांग दोहराने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा था कि शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं है। इसलिए शिवसेना प्रवक्ता राऊत को इस बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं। शुक्रवार को राऊत ने कहा कि दिल्ली में कुछ लोग यूपीए-2 गठित करने की तैयारी कर रहे हैं। राऊत के बयान पर नाराजगी जताते हुए पटोले ने कहा कि शिवसेना यूपीए का हिस्सा ही नहीं है तो वे शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की वकालत क्यों कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि राऊत पहले खुद को राकांपा प्रवक्ता घोषित करें उसके बाद पवार साहब को यूपीए अध्यक्ष बनाने की बात करें।
Post a comment