पुणे
पिछले साल जुलाई में महापोर्टल से हुई तलाठी परीक्षा में दो छात्रों के स्थान पर दो डमी छात्रों द्वारा परीक्षा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा चारों के खिलाफ भारती विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अहमदनगर की तहसीलदार माधुरी आन्धले ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें नेमीचंद विट्ठल सिंह ब्रम्हणत औरंगाबाद, रामेश्वर विठ्ठल जारवाल के साथ दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अहमदनगर जिले में तलाठी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा का केंद्र अंबेगांव बुद्रुक में संकल्प बिजनेस स्कूल था।नेमीचंद ब्रम्हणत और रामेश्वर जारवाल की बजाए ऑनलाइन परीक्षा में उनके नाम पर कोई और छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ।
Post a comment