लखनऊ
सलामी बल्लेबाज एनेके बॉश (नाबाद 66) की पहली अर्धशतकीय पारी और कप्तान सुने लुस (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर छह विकेट पर 130 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम को नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमी खली, जो चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली। उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना ने टीम का नेतृत्व किया, जबकि मध्यम गति की गेंदबाज सिमरन बहादुर ने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ओवर में ही लिजेल ली (08) का विकेट गंवा दिया। अरूंधति की गेंद पर सिमरन ने उनका आसान कैच पकड़ा। इसके बाद बॉश और लुस ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर खेलने के साथ नियमित अंतराल पर गेंद को सीमा-रेखा के बाहर भेजने में सफल रहे।
बॉश ने 48 गेंद में 66 रन की पारी के दौरान एक छक्का और नौ चौके लगाए, जिसमें विजयी चौका भी शामिल है। भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पांचवें ओवर में लुस ने अरूंधति के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये। दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में एक विकेट पर 36 रन बना लिये थे। शुरुआती ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी कर रही बॉश ने पूनम यादव के द्वारा किए गए नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ रन गति को तेज किया।
उन्होंने इसके बाद हरलीन की गेंद पर छक्का भी लगाया। पदार्पण कर रही सिमरन अपने शुरूआती दो ओवरों में किफायती रही लेकिन तीसरे (पारी के 14वें) ओवर में उन्होंने 10 रन दिये जिसमें लुस ने दो शानदार चौके लगाये। हरलीन ने 16वें ओवर की अपनी आखिरी गेंद पर कैच पकड़कर लुस का विकेट चटकाया। लुस ने 49 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान बॉश ने सिमरन की गेंद पर चौका लगकर अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक 39 गेंद में पूरा किया। उन्होंने इसके बाद लौरा वॉलवार्ट (09) के साथ मिलकर जीत की औपचारिक्ताएं पूरी की। इससे पहले भारतीय पारी के दौरान हरलीन ने दूसरे विकेट के शेफाली वर्मा (23) के साथ 45 जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन टीम आखिरी ओवरों में रन गति बढ़ने में विफल रही।
Post a comment