पालघर
जिले में पुलिस ने नकदी निकालने के लिये आने वाले लोगों के एटीएम कार्ड चुराने के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने हाल ही में शिकायत दी थी कि एक एटीएम मशीन में एक व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड चुराकर उसके खाते से पैसे निकाल लिये। अधिकारी ने कहा कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार को यहां नालसोपारा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड, 40 हजार रुपए नकद और अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी कथित रूप से पालघर, मुंबई और ठाणे में कई एटीएम पर ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
Post a comment