लखनऊ
यरपोर्ट कस्टम के अफसर उस वक्त हैरान हो गए जब एक यात्री के पास रखे स्पीकर से संगीत निकलने की बजाए सोना निकला। सोने की कीमत 38 लाख 74 हजार 640 रुपए है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सफलता डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम को मिली है। उन्होंने बताया कि यात्री दुबई से आया था, जिसके पास से कुल 814.000 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
Post a comment