गेपटना
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नये मुखिया अब कंप्यूटर पर ही पंचायत में काम करेंगे। वार्ड सदस्यों को नल- जल योजना की मरम्मत का कार्य देने पर भी सरकार विचार करेगी। मंत्री को विधान परिषद में रीना देवी, मनोरमा देवी, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, संजय प्रसाद और रजनीश कुमार के ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार की ओर से वक्तव्य दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। सरकार वार्ड कमेटी को ताकत देकर विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका तय करने पर भी विचार कर रही है। गलत करने वाले पर ही कार्रवाई होती है। 1563 वार्ड सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, इनमें 475 मधुबनी जिला के हैं। इन लोगों ने विकास का पैसा ट्रांसफर नहीं किया था।
Post a comment