ठाणे
मुंबई के मुंब्रा इलाके की रेतीबंदर खाड़ी से एक और डेड बॉडी मिली है। यह डेड बॉडी ठीक उसी जगह से बरामद हुई है, जहां से मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था। मुंबई पुलिस, मुंबई महापालिका और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर मुंब्रा रेतीबंदर इलाके के ही रहने वाले सलीम अब्दुल शेख नाम के व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इनकी उम्र 48 साल बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के शरीर में किसी तरह की चोट वगैरह के निशान नहीं मिले हैं। मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो के कथित मालिक मनसुख हिरेन का शव ठीक इसी जगह पर संदेहास्पद स्थिति में मिला था। फिर यहीं से यह दूसरा शव मिलने पर हड़कंप मच गया है। विस्फोटक कार प्रकरण और मनसुख हिरेन की मौत की जांच NIA और ATS जांच एजेंसियां कर रही हैं।
Post a comment