लखीसराय
लखीसराय पुलिस ने अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है। हथियारों को बंगाल ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम की गई है। एसपी सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता के जरिए जानकारी दी कि ट्रेन के माध्यम से हथियार तस्कर हथियारों की खेप ले जाने की तैयारी में थे। गुप्त सूचना थी कि लखीसराय से ही तस्कर बंगाल के लिए रवाना होने वाले हैं। इसी क्रम में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप, कबैया ओपी प्रभारी राजीव कुमार और डीआइओ की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दौरान लखीसराय स्टेशन के पुल के नीचे छह लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि वे लोग हथियार तस्कर हैं। तस्करों के पास से आठ देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 64 पीस 315 बोर की गोली, छह पीस 7.65 बोर की गोली, दो बाइक, दो मोबाइल व तीन हजार के करीब रुपए बरामद किए गए हैं। इनमें से कुछ लोग हथियारों की तस्करी को लखीसराय स्टेशन से ही उपासना एक्सप्रेस से जाने वाले थे। नदिया जिले में हथियारों की सप्लाई करनी थी।
गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी सुभाष मंडल के पुत्र मिथिलेश कुमार, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी थाना क्षेत्र के सगुना निवासी नवदीप सरकार के पुत्र अजीत सरकार, कल्याणी थाना क्षेत्र के ही आनंदननगर निवासी जुगेश मंडल के पुत्र सपन मंडल, लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी केदार महतो के पुत्र उदलेश कुमार, कैलाश महतो के पुत्र कांतिवीर और सोनू कुमार शामिल हैं।
Post a comment