महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते कहर का असर अब हवाई सेवाओं पर दिखने लगा है। वाराणसी से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के अलावा कई अन्य राज्यों की विमान सेवाओं को अब एयरलाइंस कंपनियां रद्द कर रही हैं। पिछले दो दिनों से यात्रियों की कमी के कारण वाराणसी से मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान रद रही। वहीं 28 मार्च से वाराणसी से जयपुर और वाराणसी से दिल्ली की विमान सेवाएं बंद करने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा कुछ फ्लाइट के समय में परिवर्तन हो रहा है। रात का कर्फ्यू को देखते हुए शाम की उड़ान दिन में होने जा रही है। स्पाइस जेट ने 29 मार्च से वाराणसी से जयपुर की सीधी विमान सेवा को बंद करने का ऐलान किया है।
Post a comment