मुंबई
रत्नागिरी जिले में लोटे एमआईडीसी स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से पांच मजदूरों की मौत हो गई। प्रारम्भिक तौर पर बताया गया है कि विस्फोट फैक्ट्री में अचानक लगी आग से हुआ। हादसे में घायल तीन अन्य मजदूरों का इलाज ऐरोली अस्पताल में हो रहा है, जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। मामले की छानबीन लोटे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस के अनुसार रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील स्थित लोटे एमआईडीसी में सुप्रिया लाइफ साइंस नामक केमिकल कारखाने के रिएक्टर में शनिवार सुबह करीब नौ बजे अचानक विस्फोट हो गया। उस समय कारखाने में 50 से अधिक मजदूर मौजूद थे। इस घटना में तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। इस घटना में तीन घायलों को तत्काल ऐरोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
Post a comment