लखीसराय
जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर पंचायत के खैरा गांव में होली की रात लगभग दस बजे 50-60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने मुखिया के घर पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। ये नक्सली लेवी मांगने के मकसद से पहुंचे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं अन्य लोगों को चकमा देने के ख्याल से 50-60 की संख्या में हथियारबंद नक्सली ट्रैक्टर पर सवार होकर खैरा गांव एक पूर्व मुखिया का अपहरण कर लेवी मांगने के उद्देश्य से उनके घर पहुंचे थे। पूर्व मुखिया द्वारा जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।
जानकारों का मानना है कि उनकी पत्नी का मुखिया होने के बाद एवं पिछले कुछ सालों से विभिन्न विभागों से व्यापक स्तर पर कार्य कराने के कारण वे नक्सलियों के निशाने पर आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि जिस समय नक्सली पूर्व मुखिया के घर पर पहुंचे, उस समय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अपने घर पर मौजूद नहीं थे। लगभग 20 की संख्या में नक्सली उनके घर में प्रवेश कर गए। नक्सलियों ने उनके घर के सदस्यों से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के बारे में पूछताछ की। इस दौरान नक्सलियों ने चारों ओर से गांव को घेर लिया था। लगभग 30 मिनट तक नक्सलियों ने पूरे गांव को अपने कब्जे में रखा था। तीन सीटी पड़ने के बाद नक्सली सुरक्षित कजरा पहाड़ की ओर निकल गए।
Post a comment