नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने नए साल के मौके पर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स की घोषणा की थी, जिसमें हर महीने एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा, जिसने पूरे महीने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, इससे पहले नॉमिनेशन और फिर वोटिंग के दौर चलेगा, जिसके बाद ही ये फैसला होगा कि आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ कौन है। जनवरी के बाद अब फरवरी के प्लेयर ऑफ द मंथ के नोमिनेशन्स की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। आईसीसी ने फरवरी मंथ के लिए नोमिशन की लिस्ट में तीन खिलाड़ियों को पुरुष वर्ग में शामिल किया है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, भारतीय स्पिनर आर अश्विन और वेस्टइंडीज के काइल मैयर्स हैं। जो रूट को लगातार दूसरी बार नोमिनेशन्स की लिस्ट में जगह मिली है, क्योंकि पिछली बार जनवरी के महीने में भी वे नोमिनेट हुए थे, लेकिन ऋषभ पंत ने वो अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, जो रूट को इस बार आर अश्विन से कड़ी टक्कर मिल रही है, जबकि कैरेबियाई बल्लेबाज काइल मैयर्स भी अपना दावा पुख्ता कर चुके हैं। जो रूट ने फरवरी के महीने में 55.5 की औसत से 218 रन बनाए हैं, जबकि छह सफलताएं भी हासिल की हैं। वहीं, आर अश्विन ने 35.2 के औसत से 106 टेस्ट रन और 24 सफलताएं हासिल की हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के काइल मैयर्स ने 87 के औसत से 261 रन बनाए हैं। जो रूट के प्रदर्शन को देखते हुए आर अश्विन इसलिए भी उन पर हावी होते दिख रहे हैं, क्योंकि आर अश्विन ने खराब बताई जा रही पिच पर शतक ठोका है, जबकि बढ़िया गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 24 विकेट चटकाए हैं। मैयर्स सिर्फ दोहरे शतक के कारण इस सूची में शुमार हैं।
Post a comment