मुंबई
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को सारदा घोटाला मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के छह ठिकानों पर छापे मारे। मिली जानकारी के अनुसार जिन छह ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के आवास और कार्यालय परिसर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित सेबी ऑफिस में 2009 से 2013 के दौरान नियुक्ति की वजह से इन अधिकारियों की भूमिका जांच के दायरे में है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी, लेकिन इन तीन अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए। शारदा समूह के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने अपनी जाली योजनाओं में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की. उच्चतम न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और राज्य सरकार के अधिकारियों को मामले की जांच के लिए एजेंसी के जांच दल की हर मदद करने का निर्देश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रहा है।
Post a comment