कटिहार
बिहार के कटिहार में सरकारी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को जगह नहीं मिलने पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे एक बार फिर से जदयू और भाजपा के रिश्तों में तल्खी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। दरअसल कटिहार के सदर अस्पताल में 42.67 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड के अस्पताल, मातृ शिशु भवन और नर्सिंग भवन से जुड़े कार्य के उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विशेष अतिथि के तौर पर भाग लिया। बिहार सरकार के कार्यक्रम के दौरान फ्लैक्स बोर्ड में दोनों नेताओं के फोटो और नाम तो थे, लेकिन बतौर प्रदेश सरकार के मुखिया के तौर पर न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम था और न फोटो। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम को लेकर जारी ब्रोशर और बुकलेट में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो नहीं था। इस बात से नाराज जदयू से बरारी विधायक विजय सिंह और नगर निगम के डिप्टी मेयर सह जिला जदयू प्रवक्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
Post a comment