मुंबई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक लदी एसयूवी के मामले की जांच कर रही है, अब ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत की भी जांच करेगी। हिरेन पांच मार्च को मृत पाए गए थे। एक एनआईए अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को गृह मंत्रालय से हिरेन की मौत के मामले की जांच के लिए एक अधिसूचना मिली है। हम जल्द ही मामला दर्ज करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि वे मुंबई पुलिस और एटीएस से हिरेन की मौत से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं। दरअसल कारोबारी मनसुख हिरेन का शव पंाच मार्च को ठाणे के एक नाले में मिला था।
मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच कर रही एटीएस को इस बात का शक है कि मुंब्रा की खाड़ी में फेंके जाने के पहले तक वे जिंदा थे। आपको बता दें कि मनसुख हीरेन की स्कॉर्पियो में विस्फोटक भरकर उसे देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ा किया गया था। इस मामले के कुछ दिन बाद उनकी लाश मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके की खाड़ी में पाई गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी ने सचिन वझे पर हत्या का आरोप लगाया था।
Post a comment