बोले-चुपचाप सीट पर बैठो, पहले नियम सीखो, फिर करो सवाल
पटना
बिहार विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस तरह के मौके कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन सोमवार को हुआ यह वाक्या वाकई देखने वाला था। दरअसल विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी एमएलसी सुबोध राय को सदन में खड़ा देखकर आग बबूला हो गए। नीतीश कुमार ने एमएलसी सुबोध को जब बैठने के लिए कहा तो सदन में काफी हंगामा हुआ। इस दौरान सीएम ने सदस्यों को सदन के नियम-कानून भी बताए।
आरजेडी एमएलसी मोहम्मद फारूख ने सदन में सड़क की बदतर हालत पर सवाल किया। इसका जवाब देने के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने दिया। मंत्री के जवाब के बाद जब मोहम्मद फार्रूख दोबारा पूरक सवाल करने के लिए खड़े तो आरजेडी एमएलसी सुबोध राय भी खड़े हो गए। अपना सप्लीमेंट्री सवाल करने लगे। फिर क्या सदन की कार्यवाही के दौरान ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आग बबूला हो गए। अपनी सीट से उठकर एमएलसी को हिदायत दे डाली।
उन्होंने कहा कि पहले पूरक प्रश्न का जवाब मंत्री का हो जाना चाहिए फिर कोई भी सवाल करे। नीतीश कुमार बोल ही रहे थे कि फिर से एमएलसी सुबोध राय ने उठकर सत्ताधारी विधायकों पर नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा दिया। सदन में टोकाटाकी के चलते नीतीश कुमार ने कहा चुपचाप अपनी सीट पर बैठ जाओ, पहले नियम सीखो कि कब सवाल करते हैं, मैं जब कह रहा हूं बैठो। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभापति से आग्रह करते हुए कहा कि विधायकों को नियम की जानकारी देनी चाहिए।
विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश को आग बबूला देखकर एमएलसी सुबोध राय ने उनकी उम्र का हवाला दे डाला।
Post a comment