आयुक्त ने किया सनराइज अस्पताल का ओसी रद्द
मुंबई
भांडुप के ड्रीम मॉल में स्थित सनराइज अस्पताल की आग में 11 मरीजों की जान चली जाने के बाद मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल की आंख खुल गई है। मनपा आयुक्त ने सनराइज अस्पताल शुरू करने के लिए ड्रीम मॉल को दी गई प्रोवीजनल ओसी आखिर रद्द कर दी। प्रोवीजनल ओसी रद्द करने के लिए मनपा आयुक्त के पास अगस्त महीने में ही मनपा के इमारत विभाग के अधिकारी ने दी गई ओसी रद्द करने का पत्र लिखा था। इतना ही नही नवंबर में दमकल विभाग ने भी अस्पताल में आग प्रतिबंधक उपाय नहीं होने की जानकारी दी थी, इसके बावजूद अस्पताल चलता रहा ।
उल्लेखनीय है कि ड्रीम मॉल में बड़ी खमियां थी जिसके लिए मॉल को ओसी नहीं दी गई थी। इसके बावजूद मॉल में अस्पताल शुरू करने की प्रोविजनल ओसी के आधार पर मई में अनुमति दी गई थी। पांच अगस्त को प्रोविजनल ओसी रद्द करने को लेकर उप प्रमुख अभियंता एन आर खनोलकर का पत्र आने के बावजूद मनपा आयुक्त ने कोई निर्णय नहीं लिया। नवंबर में दमकल विभाग द्वारा मुंबई के सभी अस्पताल एवं मॉल की जांच के दौरान भी अस्पताल में आग प्रतिबंधक उपाय नहीं होने की रिपोर्ट आने के बावजूद मनपा आयुक्त ने कोई कदम नही उठाया। मॉल के निर्माण में एफएसआई नियमों का भी बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया था।
Post a comment