नवादा
बिहार के नवादा नगर थाना क्षेत्र में 13 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिजनों ने पॉलिथीन वाली जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस इसे शराब पीने से हुई मौत मानने से इंकार कर रही है।
प्रशासन की ओर से मौत की अलग-अलग वजह बताई जा रही है। आधिकारिक तौर पर अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। नवादा में हुई 13 लोगों की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। इस जांच टीम में डीएम, एसपी और मद्य निषेध अधीक्षक शामिल हैं। घटना में एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई है, जबकि गोंदापुर के सात लोगों का पटना के कई निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कई अन्य प्रभावितों का नवादा व नालंदा जिले के अस्पताल में इलाज कराए जाने की खबर है। इनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Post a comment